Monday, January 31, 2011

चीन का परंपरागत वसंत त्योहार आने वाला है। इस शुभ अवसर पर मै अपने तमाम दोस्तों की ओर से चीनी जनता और सी आर आई के सभी दोस्तों को मुबारकबाद पेश करता हूँ ।

Saturday, January 29, 2011

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने कुछ फैसले लिए हैं.

इन फैसलों के तहत कुछ भाषाओं की सेवाओं को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.

कुछ भाषाओं में शॉर्टवेव रेडियो के प्रसारण बंद होंगे जिनमे हिंदी भी शामिल है. ये निर्णय मार्च के अंत में लागू हो जाएगा.


सी आर आई के अतिरिक्त सभी रेडियो स्टेशन कयूं बंद होरहे हैं गहन विचार करने की बात हैहिंदी सेवा वोइसऑफ़ अमेरिका के बाद डी डब्लू भी अलविदा हो गया अब बी बी सी ने प्रसारण बंद करने की घोषणा कर सब कोचौंका दिया है की शार्ट वेव से हम विदा हो रहे हैक्या गाँव में शार्ट वेव रेडियो सुनने वाले नहीं रहे ?