Wednesday, March 24, 2010


चीनी सत्ता की सर्वोच्च संस्था—राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन में चीनी प्रधान मंत्री वन च्या-बाओ ने में करीब 3000 राष्ट्रीय जन प्रतिनिधियों के समक्ष सरकारी कार्य-रिपोर्ट प्रस्तुत की।वैश्विक वित्तीय संकट के मार से बचने में सफल रहने के बाद चीनी अर्थतंत्र पुनरुद्धान की दिशा में चल रहा है।इसी स्थिति के आधार पर सरकारी कार्य-रिपोर्ट में वैश्विक आर्थिक मंदी के आने वाले दौर में चीनी विकास का रूपरेखा तैयार किया गया है।साथ ही रिपोर्ट में मकानों के किराए,आय और चिकित्सा जैसे चीनी जनता के ख्याल वाले सवालों पर चर्चा की गई है तथा उन्हें दूर करने के लिए ठोस उपाय भी पेश किए गए है।रिपोर्ट में जनजीवन और सामाजिक सामंजस्य को महत्व देने वाले प्रशासन की आवधारणा को खासे तौर पर जाहिर किया गाया है। कोई 20 हजार शब्दों वाली इस कार्य-रिपोर्ट में देशी-विदेशी आर्थिक स्थितियों के अनुसार समग्र नियंत्रण अच्छी तरह से करना व अर्थतंत्र के स्थिर व अपेक्षाकृत तेज विकास को बनाए रखना, आर्थिक विकास के तरीकों में बदवाल व आर्थिक ढांचे में समाजोयन को गति देना,जनजीवन को सुधारना और सामाजिक सामंजस्य को बढावा देना चालू वर्ष सरकारी कार्य के मुख्य मुद्दों के रूप में तय किया गया है।रिपोर्ट में चुनौतियों का सामना करने और समस्याओं का समाधान करने में चीन सरकार की हिम्मत,संकल्प और विश्वास पूरी तरह से अभिव्यक्त किए गए हैं। मेरी समझ से चाइना जिस तरह से तरक्की कर रहा है उस से मै kअह सकता हूँ की आने वाले समय में चाइना विश्व का सबसे धनि ओर विकशित देश होगा चाइना रेडियो हिंदी सेवा ने ज़बरदस्त तरीके से इस की कवरेज की हम ने रेडियो और वेबसाइट के माध्यम से भरपूर जानकारी हासिल की । साथ ही इसी विषय को लेकर हमारे श्रोता संघ की विशेष मीटिंग हुई । एक बात मै फिर बताना चाहता हूँ की हमारा मकसद भारत और चाइना की दोस्ती को मज़बूत करना है और इसी के लिए हम काम कर रहे हैं ।

आप का मोहम्मद शहीद आज़मी