Thursday, July 2, 2009

about shahid azmi

25 वर्षीय श्री मोहम्मद शाहिद आज़मी भारत के उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के निवासी हैं । वर्ष 2003 में वे उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ विश्वविद्यालय के विधि विभाग से स्नातक हुए । वर्ष 2004 से अब तक वे नई दिल्ली के एक समाचार पत्र में कार्यरत रहें । उन्हों ने वर्ष 2005 में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित चीन भारत मैत्री सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सक्रियता के साथ भाग लिया और उन्हें इस ज्ञान प्रतियोगिता के विशेष पुरस्कार के विजेता चुने गए।

आजमी की पेइचिंग यात्रा का अनुभव---भाग छैः
आजमी की पेइचिंग यात्रा का अनुभव---भाग पांच
आजमी की पेइचिंग यात्रा का अनुभव---भाग तीन
आजमी की पेइचिंग यात्रा का अनुभव---भाग दो
आजमी की पेइचिंग यात्रा का अनुभव---भाग एक

आज़मी पेइचिंग यात्रा में---छठा भाग
आज़मी पेइचिंग यात्रा में---पांचवां भाग
आजमी पेइचिंग यात्रा में---चौथा भाग
आजमी पेइचिंग यात्रा में---तीसरा भाग
आजमी पेइचिंग यात्रा में---दूसरा भाग
आजमी पेइचिंग यात्रा में ---पहला भाग

No comments:

Post a Comment