Wednesday, July 8, 2009

Urumqi, सी.आर.आई के श्रोताओं ने उरुमुछी में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की

सी.आर.आई के श्रोताओं ने उरुमुछी में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की
2009-07-08 19:38:00

हाल में भारत व पाकिस्तान आदि देशों के श्रोताओं ने फोन व इमेल से 5 जुलाई को उरुमुछी में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की।

भारत के श्रोता दोस्त रवि ने इमेल भेजकर कहा कि अपराधियों ने 156 नागरिकों को मार दिया और गंभीर नुक्सान पहुंचाया। चीन को कानून के अनुसार इस हिंसक घटना के अपराधियों को सजा देनी चाहिए।

भारत के दोस्त आजमी ने कहा कि यह घटना अवैध है। उन्हें आशा है कि चीन सरकार यथाशीघ्र स्थिति को नियंत्रित कर सकेगी।

पाकिस्तान के सिंध प्रदेश के नसीम लिसनर क्लब के अध्यक्ष श्री लेघारी ने फोन पर कहा कि चीन तेजी से विकास कर रहा है। कुछ शत्रुतापूर्ण शक्तियों ने चीन के विकास में बाधा डालने के लिए आतंकवादी गतिविधि की। पाकिस्तानी लोगों ने उरुमुछी में हुई हिंसक घटना की कड़ी निंदा की।(पवन)

No comments:

Post a Comment